खंडवा : पंधाना में 65 लाख रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, करोड़ों के विकास कार्यों की घोषणा
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) खंडवा जिले की पंधाना नगर परिषद में विकास कार्यों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और विधायक छाया मोरे ने 65 लाख रुपए की लागत से बनने वाले निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इस मौके पर नगर के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को लेकर करोड़ों रुपए की योजनाओं की भी घोषणा की गई।
सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने कहा “हमारा लक्ष्य पंधाना के सभी वार्डों का समग्र विकास करना है। यहां के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।”वंही इस अवसर पर विधायक छाया मोरे ने बताया कि पंधाना के विकास को एक नई दिशा देने के लिए हमने करोड़ों रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी है। आने वाले समय में यहां की सड़कों, पानी और सफाई व्यवस्था में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा। वार्डों में सड़कों और नालियों का निर्माण। पीने के पानी की समस्या को हल करने के लिए नई पाइपलाइन बिछाने की योजना। स्वच्छता और सार्वजनिक सुविधाओं के लिए अतिरिक्त बजट!
कार्यक्रम मे यह रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने, नगर परिषद उपाध्यक्ष वकील पठान, सभापति फकीरा कुशवाह, पार्षद मुकेश जायसवाल, एसडीएम दिनेश सावले, तहसीलदार, सीएमओ सहित अन्य गणमान्य नागरिक और सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।