बड़वाह। मुख्यमंत्री के आदेश की अवहेलना के संबंध में बड़वाह में हिंदू जागरण मंच ने सौंपा ज्ञापन….
कपिल वर्मा बड़वाह। हिंदू जागरण मंच द्वारा मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा धार्मिक स्थलों से बज रहे लाउडस्पीकर बंद करवाने के आदेश की अवहेलना के संबंध में बुधवार को एसडीएम प्रताप कुमार अगास्या को एक ज्ञापन सौंपा गया हैं। जिसमें बताया गया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा शपथ लेने के बाद ही धार्मिक स्थलों पर स्पीकर को लेकर आदेश पारित किए गए थे। जिसमें सभी धार्मिक स्थलों से अनुचित ओर तेज आवाज में बजने वाले लाउडस्पीकरों को हटाने के लिए कहा गया था।
जिसका पालन करते हुए सभी धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकरों को हटाने की कार्रवाई की गई थी। वर्तमान में आदेश की अवहेलना करते हुए कई मस्जिदों में तेज आवाज में फिर से सूना जा सकता हैं। ऐसे में अन्य धर्म के लोग खुद को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। प्रशासन को इस स्थिति से अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
अगर प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो अन्य धर्म के लोग भी अपने धार्मिक स्थलों पर पुन: लाउड स्पीकर लगाने के लिए मजबूर होंगे। जिससे विवाद की स्थिति निर्मित हो सकती हैं। इस दौरान ज्ञापन का वाचन हरिसिंह चौधरी द्वारा किया गया।
हिंदु जागरण मंच के समीर माहुले, राहुल नायक, जितेंद्र सिंह राजपूत, कमल सिंह पवार,धर्मेंद्र कछुवाहे, नरेन्द्र केवट, गौतम सीरवी, राहुल कुमरावत,राजू राठौड़,अनिल राठौड़, ललित जैन, पिंटू चंद्रवंशी, हरिओम कुमरावत एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।