खंडवा; बारदान गोदाम मे लगी भीषण आग फायर ब्रिगेड से पांच के घंटे मे पाया काबू, बड़ी नुकसानी की आशंका
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/28c29832-d118-4682-a99d-5b4096db9e37aa-772x470.jpg)
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) शहर में बुधवार-गुरुवार की रात 3 बजे एक बारदाना गोदाम में आग लग गई। आग लगने का कारण अज्ञात है। आग बुझाने के लिए नगर निगम सहित मूंदी , पंधाना से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फिलहाल, सुबह तक 5 फायर ब्रिगेड से आग बुझाने का काम जारी है। घटना अंजनी टॉकीज के पास स्थित मयंक पालीवाल के बारदाना गोदाम की है।
आग की सूचना के बाद खंडवा सहित आसपास के निकाय की फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचीं। खंडवा निगम की 3 फायर ब्रिगेड, 1 मूंदी की फायर, 1 पंधाना की फायर, टैंकर और निगम की जेसीबी भी मौके पर पहुंचीं। पदमनगर टीआई राजेंद्र सय्यदे ने मोर्चा संभाला। 5 घंटे बाद सुबह 8 बजे आग पर काबू पाया गया। पुलिस के मुताबिक, आग लगने के कारण अज्ञात हैं। नुकसान का आंकलन होगा, कोई जनहानि नहीं हुई है।
बारदाना मालिक और उनका परिवार बदहवास आग की घटना के बाद बारदाना गोदाम के मालिक और उनका परिवार मौके पर पहुंचा। आग की लपटों में कारोबार डूबता देख वे बदहवास हो गए। पालीवाल परिवार का यही कहना था कि उन्होंने किसी का क्या बिगाड़ा होगा। कौन दुश्मन होगा, जिसने ऐसी हरकत की। बारदाना 10-20 रूपए का चिल्लर कारोबार होता है। हमारा सबकुछ चौपट हो गया।