खंडवा; बोरगांव बुजुर्ग मे सिद्धेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा पर तीन दिवसीय महापर्व

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) ग्राम बोरगांव बुजुर्ग पंडित दीनदयाल नगर में समस्त श्री शिव भक्तों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा तीन दिवसीय महापर्व मनाया गया। प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा में महाशिवलिंग परिवार के साथ पूरे गांव का भ्रमण कराया एवं समस्त ग्राम में पूजन किया गया। द्वितीय दिवस हवन पूजन अभिषेक किया आज तृतीय दिवस में श्री सिद्धेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा कर पूरी विधि विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ हवन कर विराजमान किया जिसमें समस्त हिन्दू समाज ने हवन कुंड में पूर्णाहुति दी और महाप्रसादी वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ गया। सभी भक्तों ने बड़े उत्साह,खुशी भाव से भगवान शिव परिवार का प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इसमें पंडित उज्जवल उपाध्याय मधुसूदन ओंकारेश्वर के पूजन पाठ अभिषेक स्थापना की कराया गया। जिसमें मुख्य जजमान के रूप में सरपंच प्रतिनिधि मुकेश मोरे, दिलीप ने तीनों दिन नियमों का पालन कर भगवान शिव की आराधना की एवं पूजन जोड़े के साथ किया। आज के इस कार्यक्रम में समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे जिसमें छोटू बेंडाले,अजय प्रजापति ,सुनील धानड़े एवं समस्त महिला मंडल उपस्थित रहे ।
