सेंधवा। घर में लगी आग, बहन की शादी के लिए रखी नगदी राशि और गृहस्थी का सामान जलकर खाक, मदद की दरकार

-शहर की ईरानी कॉलोनी में अज्ञात कारणों से घर में लगी आग लोगों ने पानी डालकर बुझाई।
सेंधवा। शहर की ईरानी कॉलोनी के पीछे स्थित एक घर में रविवार रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। अग्निकांड में घर का सारा गृहस्थी का सामान और एक माह बाद होने वाली बहन की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए नकद जलकर खाक हो गए। घटना के समय परिवार गमी में शामिल होने के लिए रिश्तेदारी में गया हुआ था। सूचना पर पुलिस सहित पटवारी ने मौका मुआयना किया है। घर मालिक विशाल जाधव ने बताया कि रविवार को रिश्तेदारी में मौत होने के कारण परिवार के सभी सदस्य वहां गए थे। मैं अपने काम पर था। रात करीब 10.30 बजे एक परिचित ने सूचना दी कि घर में आग लग गई है। जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि घर के अंदर भीषण आग लगी हुई थी। पड़ोसियों ने मदद करते हुए पानी डालकर आग बुझाई, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था।

सरकार से मदद की उम्मीद-
विशाल के अनुसार, यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। इस घटना में कपड़े, बर्तन और अन्य गृहस्थी का सामान पूरी तरह से जल गया। साथ ही, बहन की शादी के लिए रखे 50 हजार रुपए नकद भी खाक हो गए। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। बता दे विधायक और सांसद भी पीड़ित को स्वेच्छानुदान से मदद कर सहयोग कर सकते है।
