बड़वानी; कलेक्टर ने कहा 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण करे, संतुष्टिपूर्वक जवाब नहीं मिलने पर सीएमएचओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी,

कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा प्रकरणों की विस्तारपूर्वक समीक्षा बैठक सम्पन्न
बड़वानी। कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता मंे सोमवार को कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में समय सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में समय सीमा संबंधी प्रकरणों एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
बैठक में सर्वप्रथम सीएम हेल्प लाईन की लंबित शिकायतों की समीक्षा की गई। कलेक्टर द्वारा समीक्षा के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को लेकर पूर्ण रूप से अवगत रहते हुए शीघ्रता से संतुष्टिपूर्वक निराकरण करे। साथ ही सभी शिकायतों को अधिक से अधिक संतुष्टिपूर्वक निराकरण करे जिससे की जिले की ग्रेडिंग में सुधार हो सके। सीएम हेल्प लाईन की समीक्षा के दौरान संतुष्टिपूर्वक जवाब न मिलने पर सीएमएचओ को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त अधिकारियों को निर्देश्तिा किया कि 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का त्वरित निराकरण सुनिश्चित किया जाये। क्योकि अगर सीएम हेल्प लाईन के प्रकरण समाधान आनलाईन में आते है तो संबंधित विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी रहेगी।
ईकेवायसी के कार्य में प्रगति बढ़ाए-
समीक्षा के दौरान समग्र ईकेवायसी के कार्य में प्रगति बढ़ाने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने कहा कि समस्त जनपदों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ आनलाइन इन्ट्री कर रिपोर्टिंग करे। वही 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठजनों के बनने वाले आयुष्मान कार्ड की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया कि उक्त कार्य में मैदानी अमले को प्रगति लाने हेतु निर्देशित किया जाये। साथ ही नगरीय निकायों में प्रतिदिन शिविर लगाये जाये।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, जिला पंचायत सीईओ काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती विशाखा देशमुख, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल, पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।