खरगोन; स्कार्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, दो की मौत, 5 घायल, सेंधवा एसडीएम का वाहन बताया जा रहा है, जांच जारी

खरगोन; स्कार्पियो ने ईको कार को मारी टक्कर, दो की मौत, 5 घायल। खरगोन के डालकी गांव से बुरहानपुर जा रही थी बारात। बडवानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही स्कार्पियो, ड्रायवर को भी आई चोट। पीडब्लूडी ऑफिस के सामने ज्वाहर मार्ग के मोड पर हुआ हादसा। घायल का उपचार जिला अस्पताल में जारी। खरगोन कोतवाली पुलिस थाने के पीडब्लूडी ऑफिस के सामने डायवर्शन रोड की घटना। पुलिस जांच में जुटी है कि उक्त वाहन किस एसडीएम कार्यालय में अटैच है।
जानकारी के अनुसार, हादसा रविवार सुबह 6:30 बजे डायवर्सन रोड पर पीडब्ल्यूडी ऑफिस के पास जवाहर मार्ग की क्रॉसिंग पर हुआ। डालकी गांव से बारातियों से भरी ईको कार (MP09WD-4439) बुरहानपुर जा रही थी, तभी क्रॉसिंग पर एसडीएम लिखी स्कॉर्पियो कार (MP46T-0923) से टकरा गई। हादसे में ईको कार में सवार दूल्हे के भाई रामलाल मांगीलाल (50) व अन्य रिश्तेदार शोभाराम नाथू प्रजापत (50) की मौत हो गई। वहीं, पांच बाराती और स्कॉर्पियो का ड्राइवर भी घायल है। स्कॉर्पियों का ड्राइवर खंडवा से गाड़ी की सर्विसिंग करा कर सेंधवा जा रहा था। सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सेंधवा एसडीएम का वाहन बताया जा रहा है
जिस स्कॉर्पियो से हादसा हुआ वह बड़वानी जिले के सेंधवा एसडीएम की बताई जा रही है। हादसे के समय कार में केवल ड्राइवर था। वह कार की सर्विसिंग कराकर खंडवा से बडवानी की तरफ जा रहा था। एएसआई श्रीराम भूरिया का कहना है कि खरगोन कोतवाली पुलिस थाने के डायवर्सन रोड की घटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थिति साफ हो जाएगी।