नवाड की भूमि मे सिचाई कर रहे थे अतिक्रमणकारी, पाईप समेटकर ले आया वन अमला। हथियारों से लेस अमले को देखकर भाग निकले माफिया

खंडवा. ( मुश्ताक मंसूरी) नवाड की भूमि पर रबी की फसल लगाकर सिचाई की जा रही थी वन अमला पहुँचा और पाईप समेटकर अपने साथ ले आया।गुडी वन परिक्षेत्र के कुमठा सर्कल में अतिक्रमण कारियों पर वन विभाग ने कार्रवाई की है। वन भूमि पर अतिक्रमण कर फसल लगाकर सिचाई की जा रही थी। वन अमले को देखकर अतिक्रमण कारी भाग गए। मौके से सिचाई में उपयोग होने वाला पाइप व पानी की मोटर जब्त की।
शुक्रवार को वन अमला पुरी तैयारी के साथ कुमठा सर्कल क्रमांक 741 में कार्रवाई करने पहुंचा। हथियारों से लेस 15 से अधिक वनकर्मी व वन समिति सदस्यों के साथ रेंजर नरेंद्र पटेल जंगल पहुंचे थे। यहां जंगल में वन भूमि पर अतिक्रमण कारियों ने फसल लगा रखी है। मक्का, गेहूं व चना लगाया है। , नदी व नालों से पानी की मोटर लगाकर सिचाई की जा रही है। वन अमले को देख अतिक्रमण कारियों में भगदड़ मच गई। पानी की मोटर व पाइप छोड़ सभी भाग गए।रेंजर पटेल ने बताया कि एक भी अतिक्रमण कारी हाथ नहीं आया है।खेत से सिचाई में उपयोग होने वाला पाइप जब्त किया है। विरोध की संभावना के चलते तैयारी के साथ गए थे। अधिक वनकर्मी और वन समिति के सदस्यों को देखकर कोई भी विरोध के लिए आगे नहीं आया। सभी लोग खेत छोड़कर भाग गए। इस तरह से रोज
ही कार्रवाई की जाएगी।
