सेंधवा; बस ऑपरेटर्स के सहयोग से नए बस स्टैण्ड परिसर में 8 कैमरे लगवाए
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241116-WA0126-780x470.jpg)
सेंधवा; अपराधों की रोकथाम एवं उनके त्वरित निराकरण को सुनिश्चित करने तथा आम जनता को सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से अधिक से अधिक सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने हेतु सभी ज़िला पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया गया है।
जिसके तहत सेंधवा शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा बताया गया कि विगत दिनो नए बस स्टैण्ड सेंधवा पर बच्चा चोरी की झूठी रिपोर्ट आने तथा आए दिन बस स्टैण्ड पर अलग अलग घटनाओ की सूचना के संबंध में बस ऑपरेटर्स को अवगत कराया गया था। जिसके तहत बस ऑपरेटर्स सेंधवा द्वारा शहर थाना पुलिस की सहयोग के लिए बस ऑपरेटर्स द्वारा स्वैच्छिक 8 नए कैमरे नए बस स्टैण्ड क्षेत्र सेंधवा में लगवाए गए। जिसे थाना सेंधवा शहर के सीसीटीवी कंट्रोल रूम से लाईव सतत निगरानी रखी जा रही है।
शहर के बस ऑपरेटर्स द्वारा किए जनसहयोग की बड़वानी पुलिस कप्तान एवं शहर थाना प्रभारी द्वारा सराहना कर बस ऑपरेटर्स एसोसिएसन को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। शहर के अन्य व्यापारियों से भी आग्रह कर शहर की सुरक्षा में नए कैमरे लगाए हेतु जनसहयोग करने के लिए कहा गया।
ज़िला पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने उक्त सराहनीय उपलब्धि पर शहरवासियों को शुभकामनाएँ प्रेषित की है। साथ ही इस उपलब्धि हेतु सतत प्रयत्नशील रहने वाले सभी अनुभाग के एसडीओपी, थाना प्रभारियों की प्रशंसा की है।
अपराधियों की त्वरित पहचान में मदद-
पुलिस कप्तान जगदीश डावर ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा जहाँ एक तरफ़ अपराधियों पर अंकुश लगाते हैं, वहीं दूसरी तरफ़ किसी अपराध के घटित होने के उपरांत अपराधियों की त्वरित पहचान में भी बड़ी मदद करते हैं । इसी के साथ सीसीटीवी फुटेज, पुलिस विवेचना में अहम साक्ष्य बनते हैं। जिनके आधार पर न्यायालय से अपराधियों को कठोरतम दंड दिलाने में भी पुलिस को मदद मिलती है ।
168 कैमरे लगाए जा चुके- उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के नेतृत्व में ज़िला बड़वानी में 1 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ किए गए “ऑपरेशन त्रिनेत्रम-एक कैमरा ज़िले की सुरक्षा के नाम” के तहत अब तक ज़िले में कुल 168 सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जा चुके हैं । आम जनों की सुरक्षा हेतु बड़वानी पुलिस का यह अभियान आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।