बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; लोकसभा सांसद एवं विधायक ने किया जिले के दो ग्रीड का लोकार्पण
बड़वानी। राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़वानी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान लोकसभा सांसद श्री गजेंद्रसिंह पटेल एवं बड़वानी विधायक श्री राजन मंडलोई द्वारा मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के आरडीएसएस अंतर्गत जिले के कालापाट और बड़वानी खुर्द बावनगजा में 33/11 केवी के ग्रीड का लोकार्पण किया गया। इस ग्रीड का लोकार्पण हो जाने से बड़वानी जिले के ग्राम कालापाट, नानी बड़वानी, बावनगजा, पिछोड़ी, घुड़चाल, पिपलियाडेब, पांजरिया, राजगढ़, ढाबा पांजरिया, कुसमी, मेहतगांव, कोलखेड़ा, कामोदवाड़ा में सिंचाई एवं घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा होगा।