अलिराजपुरमुख्य खबरे

अलीराजपुर; बिना शिक्षा के भगवान बिरसा मुंडा का सपना पूर्ण करना संभव नहीं – मंत्री श्री चौहान

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर अलीराजपुर के पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया

मंत्री नागरसिह चौहान ओर कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर हुए शामिल

अलीराजपुर। मनीष अरोड़ा। स्वाधीनता संघर्ष और जनजातीय चेतना के प्रतीक भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर अलीराजपुर के पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने शहडोल में आयोजित कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री श्री नागर सिंह चौहान ने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भगवान बिरसा मुंडा द्वारा किए गए योगदान तथा जल जंगल जमीन के अधिकार के लिए आदिवासी भाई बहनों के साथ उनके द्वारा किए गए संघर्षों पर प्रकाश डाला । इस दौरान उन्होंने कहा कि बिना शिक्षा के भगवान बिरसा मुंडा का सपना पूर्ण करना संभव नहीं। इसलिए सभी लोगों को मिलकर इस कार्य में प्रयास करना होगा। स्कूल समय पर चले, शिक्षक अपना दायित्व समझे एवं जागरूकता का प्रसार हों, तब ही यह संभव है।

इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, सांसद श्रीमती अनिता नागर सिंह चौहान, कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर विशेष अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान बिरसा मुंडा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने सामाजिक आर्थिक विकास के द्वारा जनजातीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। कलेक्टर डॉ बेडेकर ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय आंदोलन में भगवान बिरसा मुंडा के योगदान पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही शासन द्वारा छात्रावास निर्माण से शिक्षा व्यवस्था, होम स्टे के माध्यम से पर्यटन, आयुष्मान एवं योजनाओं से सामाजिक आर्थिक विकास के द्वारा जनजातीय विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रखर सिंह, संयुक्त कलेक्टर सुश्री प्रियांशी भंवर, अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे ,श्री एसआर यादव सहित अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मंच का संचालन श्री जितेन्द्र तंवर ने किया। आभार प्रभारी सहायक आयुक्त श्री संजय परवाल ने माना।

सम्मानित किया गया, शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे –
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता श्री चंदर सिंह भगत ग्राम निवासी इंदर सिंह की चौकी को कृषि क्षेत्र में विशेष प्रयास के लिए मूर्तिकार श्री शिव धन्नालाल जनजाति आधारित मूर्तिकला को विश्व स्तरीय पटल पर परिचय कराने के लिए क्षेत्रीय लोक लेखिका पिथौरा चित्रकला , जनजाति वस्तु की प्रर्दशनी आदि के लिए सुश्री दिप्तेश्वरी गुथरे सम्मानित किया गया । नवनियुक्त उच्च माध्यमिक शिक्षक श्री हरिश सोलंकी, श्री दीपक डुडवे, सुश्री पुजा डावर एवं 12 अन्य प्राथमिक शिक्षक सुश्री राजश्री राठौर, सुश्री सुमित्रा रावत एवं अन्य 11 प्राथमिक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। खेल के क्षेत्र में जिले के नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी श्री अर्जुन खुरबान ऊंची कुद , श्री रणजीत सुमला बाधा दौड़, श्री प्रकाश करम सिंह पोलवाट, श्री संजय सरदार हेमर थ्रो आदि कुल 23 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया।

पट्टे वितरित किए गए-
इसी तरह वन अधिकारी श्री कनाििलया थिलीया ग्राम गुलवट, श्री लालू नरगावा ग्राम उमरठ, श्री समाजी केवजी ग्राम आकडिया सहित कुल 09 ग्रामीणों को वन अधिकार पट्टे वितरित किए गए।
-राजस्व विभाग द्वारा श्री गुलाब पिता देवला एवं श्री गुमान पिता पातलिया किराड ग्राम रामसिंह की चौकी कुल 6 ग्रामीणों को स्वामित्व योजना के तहत लाभान्वित किया गया ।
-खाद्य विभाग द्वारा श्रीमती संध्या सिसौदिया सहित 3 महिलाओं को पात्रता पर्ची सौंपी गई।
-कृषि विभाग के योजना के तहत 2 किसानों को मसूर बीज की मिनी किट सौंपी गई।
-उद्यानिकी विभाग के तहत पुष्प एवं मूंगफली पैकिंग क्षेत्र की योजना से लाभान्वित किया गया ।
-लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 3 हितग्राहियों को चयनित किया गया ।
-मत्स्य विभाग द्वारा मछली पालन के लिए 2 समूह को 10 वर्षीय तालाब पटृे वितरित किए गए ।
-मंत्री श्री चौहान ने नगद 11-11 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी।
-जिले के शासकीय स्कूलों के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 10वीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सुश्री मनीषा शंकर सिंह, सुश्री टिंकल वगे सिंह एवं सुश्री सपना रंगेस रही।
-इसके अतिरिक्त कक्षा 12वी में सुश्री गिरिजा जावरिया, सुश्री विना जावरसिंह एवं सुश्री नयासा बापू सिंह रही।
-शिक्षा में सर्वाधिक नंबर से उत्तीर्ण होने पर मंत्री श्री चौहान ने सभी 6 बालिकाओं को नगद 11-11 हजार रुपये की अतिरिक्त आर्थिक सहायता दी।
-इस दौरान संयुक्त बालिका छात्रावास एवं उत्कृष्ट बालिका छात्रावास की छात्राओं द्वारा संस्कृति को परिलक्षित करती हुई नृत्य कला की मनमोहक प्रस्तुति दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!