आलीराजपुर; कलेक्शन एजेंट से लूट, डकैती करने वाले 6 को पकड़ा, अवैध फॉयर आर्म्स एवं धारदार हथियार जब्त किए
आलीराजपुर। मनीष अरोडा। आलीराजपुर के बोली में कलेक्शन एजेंट से लूट और डकैती करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से अवैध फायर आर्म्स, धारदार हथियार भी जब्त किए गए है। पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि बोरी में 14 नवंबर को माइक्रो फाइनेस कम्पनी में कलेक्शन एजेन्ट का काम करने वाले फरियादी राजपाल सिंह को ग्राम सियाली स्थित गोडाउन से पहले दो बाइक पर आए सवार 4 लोगों ने 67 हजार 774 रुपए और एक टेबलेट बैग छीन लिया था।
मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर को मुखबिर से सूचना मिली कि बेहडिया में रेल्वे के ब्रिज के पास 5-6 लड़के डकैती करने की योजना बना रहे है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने अलग-अलग टीमों के साथ घेराबंदी कर हथियार बंद 6 व्यक्तियों को पकड़ा, जिनमें से दो के पास से 12 बोर देशी कट्टे और एक से लोहे का धारदार फालिया जब्त किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों से सख्ती से पूछताछ करने पर कलेक्शन एजेंट के साथ लूट की घटना और रानापुर के अनाज व्यापारी के साथ डकैती की घटना का राज भी खुला।
घटना में गिरफ्तार आरोपी-
अजय मुवेल, उम्र-22, निवासी- खाडा फलिया उदयगढ
महेश भुरिया, उम्र-23 साल, निवासी- मोरझाला फलिया बोरी
अज्जु डामोर, उम्र- 21 साल, निवासी- सायन खुर्द
पिन्टु डामोर, उम्र-20 साल, निवासी- ग्राम सायन खुर्द
ललित खराडी, उम्र-20 साल, निवासी- ग्राम सायन खुर्द थाना
भारत डामोर, उम्र-20 साल, निवासी- सायनखुर्द थाना