बड़वानी; बुलेट वाहन के जब्त साइलेंसरो पर चलवाया रोड रोलर
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/10b757b4-9543-4374-aa4e-7f3d4f25f722-1-780x470.jpg)
बड़वानी। एसपी के निर्देश पर यातयात थाना टीम द्वारा नवरात्रि एवं दीपावली पर बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज कर फटाके फोड़ने वाले चालकों पर कार्यवाही करते हुए वाहन के साइलेंसर जब्त किए गए थे। इनज ब्त साइलेंसरों पर गुरूवार को रोड रोलर चलवा कर उन्हें नष्ट किया गया।
दरअसल यातायात विभाग द्वारा एसपी जगदीश डावर के निर्देशन में यातायात नियम तोड़ बुलेट से तेज पटाखे जैसी आवाज निकलने वाले 8 बुलेट चालकों पर कार्यवाही कर उनके वाहन के साइलेंसर जब्त किए गए थे। गुरूवार को श्रीराम चौक में इन 8 साइलेंसरो को सड़क पर रख उन पर रोड रोलर चलवा कर नष्ट किया गया। वही यातायात टीआई विनोद बघेल द्वारा आमजनों से अपील कर कहा गया कि यदि आपके क्षेत्र में कोई बुलेट चालक तेज आवाज निकालकर बाइक चलाता दिखे तो यातायात विभाग को सूचना दे, कार्यवाही की जाएगी।