अलीराजपुर; नशे के खिलाफ आलीराजपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, दो आरोपियो को किया गिरफ्तार 58 हजार का गांजा किया जब्त, गांजा खेती का इनामी आरोपी पकड़ाया
अवैध गांजा और पाउडर की बिक्री रोकने के लिए एसपी राजेश व्यास ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
अलीराजपुर। मनीष अरोडा। कोतवाली पुलिस ने नशे के कारोबार पर प्रहार करते हुए बडी मात्रा में नशीले पदार्थ पर कार्यवाही की है। अलग अलग जगहों पर सुबह दबिश देकर बडी मात्रा मे गांजे को जब्त किया गया। आपको बतादे की आलीराजपुर नगर मे पिछले कई सालो से नशे का कारोबार फल फूल रहा था। आज अल सुबह आलीराजपुर पुलिस ने एक साथ मिलकर इस बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है।
बता दे अवैध गांजा और पाउडर की बिक्री रोकने के लिए एसपी राजेश व्यास ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। पुलिस की ओर से लगातार इसके खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के निर्देश के बाद अलीराजपुर कोतवाली थाना प्रभारी शिवराम तरोले के नेतृत्व में गुरुवार सुबह दो स्थानों पर अलग-अलग टीम ने कार्रवाई की है। जिसमें झंडा चौक पर एक पान की दुकान और दावल शाह मोहल्ला में एक चाय की दुकान पर से अवैध गांजा जब्त किया गया है। हालांकि कितनी मात्रा में गांजा जब्त हुआ है, पुलिस ने इसका खुलासा नहीं किया है। पुलिस विभाग का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
दो आरोपियो को किया गिरफ्तार 58 हजार का गांजा किया जप्त
पृथक-पृथक स्थानो पर आकस्मिकरूप से दबिशें दी गई। जिसमें कस्बा अलीराजपुर के दावल्सा मोहल्ला मे आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा से 2.374 किग्रा गांजा कीमती 38 हजार रूपये एवं वाणी मोहल्ला से रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता के कब्जे से 1.929 किग्रा गांजा कीमती 20 हजार रूपये का पृथक-पृथक विधिवत जब्त किया गया। दोनों आरोपीगणों के विरूद्ध थाना अलीराजपुर में अपराध क्रमांक 627 एवं 628/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी गोपाल पिता रमेश शर्मा एवं रक्षित गुप्ता पिता नागेश्वर गुप्ता को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है।
गांजा खेती का आरोपी पकड़ा-
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास ने बताया कि विशेष अभियान की इसी कडी मे थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत दिनांक 27.10.2024 को करीबन 94 किग्रा हरे गांजे के पौधे आरोपी नन्दु अवासिया पिता इरछु, ग्राम आमला के खेत से जप्त किये गये थे। जिसमे आरोपी घटना दिनांक से ही फरार था। जिसकी गिरफ्तारी सुनश्चित करने हेतु 5 हजार रूपये ईनाम की उदघोषणा की गई थी। जिसे बखतगढ पुलिस के द्वारा दिनांक 14.11.2024 को गिरफ्तार कर लिया गया।