बड़वानी; त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
बड़वानी; जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती काजल जावला ने विकासखण्ड सेंधवा एवं ठीकरी में सरपंच एवं पंच पद के लिये होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन की कार्यवाही को सुचारू रूप से निर्वहन करने हेतु रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार विकासखण्ड सेंधवा में सरपंच पद के 1 रिक्त पद के निर्वाचन हेतु तहसीलदार सेंधवा श्री मनीष पाण्डे रिटर्निंग अधिकारी तथा वरला के नायब तहसीलदार श्री संतोष कोठारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी, विकासखण्ड ठीकरी में पंच पद के 4 रिक्त पदों के निर्वाचन हेतु तहसीलदार ठीकरी श्री कार्तिक मोर्य रिटर्निंग अधिकारी तथा नायब तहसीलदार श्री अरविन्द पाराशर सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये गये है। नियुक्त किये गये रिटर्निग एवं सहायक निटर्रिग अधिकारी पंचायत उप निर्वाचन की कार्यवाही को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम अनुसार समय सीमा में सम्पन्न करायेंगे।