खरगोन जिले में फीस स्ट्रक्चर (शुल्क संरचना) की इंट्री नहीं करने पर 125 प्रायवेट स्कूल संचालकों को नोटिस जारी

खरगोन डेस्क। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसके कानुड़े द्वारा फीस स्ट्रक्चर (शुल्क संरचना) की इंट्री नहीं करने वाले जिले में संचालित अशासकीय विद्यालय, प्राथमिक विद्यालय, मा. विद्यालय, हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के संचालकों को नोटिस जारी किया है कि वे 03 दिनों के भीतर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर कारण प्रस्तुत करें कि उनके द्वारा फीस स्ट्रक्चर की इंट्री अब तक क्यों नहीं की गई है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जुर्माने के साथ ही मान्यता निरस्त करने की कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री कानुड़े ने बताया कि जिले में 597 अशासकीय विद्यालय संचालित है। इनमें से 472 विद्यालयों के संचालकों द्वारा फीस संरचना की इंट्री पोर्टल पर कर दी गई है। शेष 125 विद्यालयों के संचालकों द्वारा अब तक फीस की इंट्री पोर्टल पर नहीं अपलोड की है। उन्होंने फीस संरचना की इंट्री नहीं करने वाले विद्यालयों के संचालकों को निर्देशित किया है कि वे 03 दिनों के भीतर समक्ष में उपस्थित होकर बताएं कि पोर्टल पर किस कारण से इंट्री नहीं की गई है, क्या तकनीकी समस्या है। यदि शाला में दर्ज संख्या शून्य है या बंद हो गई है तो बंद का प्रमाण पत्र भी देना सुुनिश्चित करें। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित विद्यालय के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।