सेंधवा; लोक जैव विविधता पंजी अद्यतनीकरण हेतु प्रथम बैठक संपन्न
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/5123dd02-79bd-483f-98d1-0fac9deffdbf-780x470.jpg)
सेंधवा। बुधवार को बड़वानी जिले के अंतर्गत स्थानीय निकाय स्तर पर लोक जैव विविधता पंजी अद्यतनीकरण कार्य पूर्ण करने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत सेंधवा में किया गया। बैठक में शासकीय समिति के श्री इंदुसिंह गाडरिया वनमण्डलाधिकारी सेंधवा (सचिव) जैव विविधता समिति, श्री राकेश लहरी एस.डी.ओ. सेंधवा श्री केसी सिसोदिया वरिष्ठ कृषि अधिकारी सेंधवा (सदस्य) जैव विविधता समिति, डॉ.विशाल साधव पशु चिकित्सक जैव विविधता समिति (सदस्य), श्री महेश डावर उद्यानिकी विभाग सेंधवा जैव विविधता समिति (सदस्य) तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी एन.एस.चौहान सेंधवा, पी.आई. किशन पवार लोक जैव विविधता पंजी जनपद पंचायत सेंधवा, को.पी.आई. डॉ. भोलाराम ब्राह्मणे लोक जैव विविधता जनपद पंचायत सेंधवा तथा अशासकीय समिति के अनिता जितेंद्र डावर अध्यक्ष जैव विविधता समिति सेंधवा तथा सीता सिंगोरिया (सदस्य), आशाबाई किराड़े (सदस्य), सानुबाई राजाराम की उपस्थिति के साथ लोक जैव विविधता पंजी अद्यतनीकरण हेतु कुछ आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई। लोक जैव विविधता पंजी अद्यतनीकरण का कार्य हम कैसे करें ? ’ लोक जैव विविधता पंजी अद्यतनीकरण हेतु अलग-अलग प्रकार के शासकीय विभागों से डाटा प्राप्त किया किया गया। प्रथम बी.एम.सी. बैठक में अशासकीय समिति के द्वारा पांच अलग-अलग प्रकार के ग्राम का चयन किया गया। चयन किए गए अलग-अलग ग्रामों में शासकीय विभागों से प्राप्त डाटा की तुलना की जाएगी।