बड़वानी में जुआ खेलते हुए धार और बड़वानी जिले के 9 को पकड़ा, हजारों की नगदी जब्त
ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़वानी पुलिस की जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई
बड़वानी। थाना बडवानी पुलिस ने जुआ खेलते 9 लोगों को पकड़ा है। इनके पास से हजारों रूप्ये की नगदी और ताश के पत्ते किए जब्त किए गए है।
पुलिस अधीक्षक बडवानी, श्री जगदीश डावर के दिशा निर्देश में अवैध गतिविधियो अवैध शराब, जुआ – सट्टा, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन प्रहार चालाया जा रहा है। ऑपरेशन प्रहार के तहत अधिक से अधिक कार्यवाही हेतु जिले से समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
थाना बड़वानी पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कैप्टन होटल, झंडा चौक बड़वानी से 9 लोगों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा है। पुलिस ने इन लोगों के पास से 34 हजार 700 रुपये नगद और ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
पुलिस ने इस कार्रवाई में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से कुछ बड़वानी के रहने वाले हैं और कुछ अन्य जिलों से आए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
इन आरोपी को पकड़ा
(1) जगदिश पिता रतन राठौर उम्र 40 साल निवासी सेंगाव
(2) मनोज पिता जगन्नाथ नामदेव उम्र 53 साल निवासी सुतार मोहल्ला बडवानी
(3) संतोष पिता जगदीश शर्मा उम्र 53 साल निवासी डाकिया फलीया बडवानी
(4) प्रकाश पिता रामचन्द्र चौहान उम्र 64 साल निवासी सुतार मोहल्ला बडवानी
(5) सुखदेव पिता भागीरथ यादव उम्र 56 साल निवासी सुखविलास कालोनी बडवानी
(6) हरविंदर पिता संतोषसिंह उम्र 70 साल निवासी कालिका माता मंदिर बडवानी
(7) सद्दाम पिता फारूख खान उम्र 34 साल निवासी सिंघाना जिला धार
(8) राकेश पिता गोमा यादव उम्र 42 साल निवासी सतपुडा कालोनी बडवानी
(9) मधुकर राव पिता अंतरराव निवगुडे उम्र 62 साल निवासी बडवानी
योगदान- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उनि रविन कन्नोज, उनि राजीव सिंह औसाल, सउनि दीपक ठाकुर, प्रआर 410 रजनीश, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्रआर 13 आशाराम, प्रआर 342 हरेसिंह अलावा, आर 279 चेतन, आर 492 तारीक, आर 567 आत्माराम, आर 559 चम्पालाल कि सराहनीय भूमिका रही।