स्कूलों मे नौनिहालों को नही मिल रही सुविधाएं
-मामला धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरी बुजुर्ग जनशिक्षा केन्द्र के प्राथमिक शाला भीलू फालिया दवाटिया का।
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले के आदिवासी बाहुल्य धुलकोट क्षेत्र मे संचालित होने वाले स्कूलों में नौनिहाल बच्चों को शैक्षणिक गतिविधियों से दूर रखकर उनसे गैर शैक्षणिक कार्य करवा जा रहा है। पूरा मामला है धुलकोट क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बोरी बुजुर्ग जनशिक्षा केन्द्र के प्राथमिक शाला भीलू फालिया का है। यहां कुछ तस्वीरों में स्कूल आने वाले नौनिहाल बच्चे मध्यान्ह भोजन के झूठे बर्तन धोते नजर आ रहे है। जब हमारे संवाददाता ने कैमेरा चालू बच्चो का विडियो बनाना शुरू किया तो वहां मौजूद शिक्षक बच्चों को डांटते नजर आए, लेकिन बच्चों को यहां पर रोजाना बर्तन धोना पडता है।
वहीं शासकीय स्कूल में मध्यान्ह भोजन में मेनू अनुसार चने की दाल, मिक्स सब्जी रोटी बनना थी, लेकिन मेनू को दरकिनार कर स्कूल मे तेज सुर्ख लाल मिर्ची मे पत्ता गोभी और रोटी बना दी गई। रोटी भी इतनी की किसी किसी बच्चे को एक एक रोटी ही हिस्से में आई। स्कूल में अगर बच्चांे के लिए पीने के पानी की बात की जाए तो स्कूल में पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। मध्यान्ह भोजन के बाद बच्चों को पानी पीने के लिए स्कूल से दूर गांव में हैंडपंप पर जाना पड़ता है। जिस प्रकार से प्राथमिक शाला भीलू फालिया की स्कूल से यह तस्वीरे सामने आई है। जिला प्रशासन को इस और ध्यान केंद्रित करना चाहिए।स्कूल में मौजूद शिक्षक ने बताया कि स्कूल में मध्यान्ह भोजन रोज बनता है। बच्चों की आवश्यकतानुसार दिया जाता है।