खंडवा; 24 घण्टे के अल्टीमेटम पर भी नहीं माने तो निगगम ने अवैध निर्माण पर चलाया बुलडोजर

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। नगर निगम शहर में अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी कर दी है। शहर के जलेबी चौक क्षेत्र में एक व्यवसायी द्वारा निगम की छह दुकानों को मिलाकर एक बड़े पक्के निर्माण में परिवर्तित किया जा रहा था। जिसके लिए किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। निगम द्वारा 24 घण्टे का अल्टीमेटम नोटिस जारी करने के बावजूद दुकानों को यथास्थिति में नहीं लाया गया। जिसके कारण बुधवार को एसडीएम बजरंग बहादुर एवं उपायुक्त एस. आर. सिटोले की उपस्थिति में बाजार शाखा एवं अतिक्रमण शाखा के सहयोग से जेसीबी मशीन द्वारा अवैध निर्माण को तोड़ा गया।
दरअसल, यह छह दुकानें अलग-अलग व्यापारियों को आवंटित की गई थी। परंतु एक व्यापारी ने आपसी समझौते के तहत सभी दुकानों को मिलाकर अवैध निर्माण कार्य शुरू कर दिया था। जिसके लिए नगर निगम से कोई अनुमति नहीं ली गई थी।

इस अवसर पर निगम ने सख्त संदेश दिया कि शहर के अन्य क्षेत्रों में भी जहां बिना अनुमति अवैध निर्माण किया जा रहा है, उसे भी इसी प्रकार ध्वस्त कर यथास्थिति में लाया जाएगा। निगम ने सभी व्यापारियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण ना करें। अन्यथा निगम नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करेगा। आज की कार्रवाई में उपायुक्त एवं एसडीएम के अतिरिक्त सहायक विधि अधिकारी राकेश ललित, प्रभारी बाजार अधिकारी प्रकाश राजपूत, प्रभारी अतिक्रमण अधिकारी अजय सारसार, सहायक जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे सहित उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।