खंडवामुख्य खबरे
खंडवा; मर्दानगी अभियान के तहत यौन हिंसा की रोकथाम एवं लैंगिक संवेदनशीलता हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत सामाजिक सुरक्षा हेतु जिम्मेदार मर्दानगी अभियान के अंतर्गत यौन हिंसा की रोकथाम लैंगिक संवेदनशीलता एवं सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से यह अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत थाना क्षेत्र में नगर व ग्राम सुरक्षा समिति के ऐसे सदस्य जो लगातार पुलिस के साथ मिलकर कार्य कर रहे हैं। उनको इस अभियान में जोड़ना है।
इस संबंध में गुरुवार को पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज कुमार राय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा महेंद्र तारनेकर के मार्गदर्शन में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किशोर कुमार सभागृह खंडवा में किया जा रहा है, जिसमें जिले के प्रत्येक थानों से 15-15 नगर व ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को प्रशिक्षित किया जायेगा।