बड़वानी; एसपी ने किया नवाचार, VC के माध्यम से की जनसुनवाई,
जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनीं
बड़वानी। मंगलवार 12 अक्टूबर 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी श्री जगदीश डावर (भा.पु.से.) द्वारा जनसुनवाई का आयोजन किया गया। पुलिस कप्तान द्वारा शिकायतकर्ताओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिले के थानों में मौजूद शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से सुनी गईं। साथ ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायतकर्ता की शिकायतों को भी ध्यानपूर्वक सुना और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
श्री डावर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत का वैधानिक कार्यवाही के तहत सात दिन के भीतर निराकरण सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा, उन्होंने पिछली जनसुनवाई में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा भी की और उनकी प्रगति की जांच की। एसपी ने VC के माध्यम से आमजन की शिकायतें सुनने पर बल दिया और कहा कि यह प्रक्रिया नियमित रूप से जारी रहेगी।
इस जनसुनवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल कुमार पाटीदार और डीएसपी अजाक श्री जितेंद्र भास्कर भी उपस्थित थे।