मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा। मतदाता जन जागरण के तहत के तहत रंगोली एवं एवं पोस्टर मेकिंग आयोजन
सेंधवा। सेंधवा एसडीम के आदेश के परिपालन में नगर के सीएम राइस विद्यालय में शिक्षक शिक्षक अनीस शेख के मार्गदर्शन में मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही स्कूली बालिकाएं जो 18 वर्ष की हो चुकी है, उन्हें अपने बूथ पर जाकर फॉर्म नंबर 6 भरकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर संस्था प्राचार्य आशीष श्रीवास ने छात्राओ से आह्वान किया कि वह अपने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में नवीन मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें। प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।