बुरहानपुर; स्वास्तिक इंडस्ट्रीज के श्रमिकों ने श्रम विभाग अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, वेतन और सुविधाओं में अनियमितता पर जताई नाराजगी
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। जिले की स्वास्तिक इंडस्ट्रीज में कार्यरत श्रमिकों ने श्रम विभाग के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। श्रमिकों का कहना है कि छह माह से वेतन में किए गए वादे के अनुसार बढ़ोतरी नहीं की जा रही है। उनका दैनिक वेतन 340 से 360 रुपए तक है, लेकिन ओवरटाइम से काटकर 391 रुपए बैंक में दर्शाया जा रहा है, जिससे श्रमिकों में असंतोष है।
साथ ही, श्रमिकों ने बताया कि पिछले एक वर्ष से कारखाने की शौचालय सुविधा बंद है। कई बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद इसे चालू नहीं किया गया है, जिससे श्रमिकों को खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ता है और कारखाने में गंदगी फैल रही है। इसके अलावा, पहले राष्ट्रीय छुट्टी का भुगतान किया जाता था, लेकिन अब उसे देने से मना कर दिया गया है। श्रमिकों का आरोप है कि पिछले दो वर्षों से हर माह 15 से 16 दिन ही काम मिलता है, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान हो रहा है और सुरक्षा लाभ भी सीमित हो गया है।
दूसरी ओर, स्वास्तिक इंडस्ट्रीज के मालिक ने श्रमिकों के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि “मजदूर मेरे परिवार का हिस्सा हैं और मैं उनके सुख-दुख में हमेशा खड़ा हूँ। कारखाने में नियमों के अनुसार ही कार्य होता है और मैंने उनके हित में हर संभव प्रयास किए हैं।”
श्रमिकों ने काम बंद करने की चेतावनी देते हुए श्रम विभाग से जल्द हस्तक्षेप करने की मांग की है।