अलिराजपुरमुख्य खबरे

आलीराजपुर; ग्राम सोलिया में 3 करोड़ 78 लाख 32 हजार की लागत से बनेगी सड़क, मंत्री चौहान ने गेती चलाकर किया सड़क के लिए भूमिमपूजन

ग्रामीण क्षेत्र में सड़क निर्माण के पूर्ण होने पर आमजन को मिलेगी आवागमन की सुविधा-मंत्री नागरसिंह चौहान,

आलीराजपुर। मनीष अरोड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में आवागमन की सुविधा ग्रामवासियों को मिले इसके लिए सबसे पहले हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी ने नीति बनाते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शुरू की थी। तब से लेकर लगातार जिले में ग्रामीण क्षेत्र में सड़को का निर्माण गांव गांव में किया गया है आज सड़को का गांव गांव में निर्माण होने के चलते न केवल आवागमन में सुविधा हुई है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में व्यापार भी बढ़ा है। छोटे छोटे गांव में व्यापारी किसानों तक पहुंचकर उनकी उपज भी खरीद रहा है। ग्राम सोलिया के भुकली फलिया से 4 किमी अराड़ा सीमा तक के लिए आज हमारे द्वारा भूमिपूजन किया जा रहा है इसके बनने के बाद यहां के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उक्त बात केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने 3 करोड़ 78 लाख 32 हजार रूपए की लागत से बनने वाली सड़क के भुमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहीं। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हजरी खरत, जनपद अध्यक्ष रेवली गरासिया, भाजपा जिलाध्यक्ष मकू परवाल, सोंडवा जपं उपाध्यक्ष विक्रमसिंह भयडिय़ा, सोंडवा मंडल अध्यक्ष जयपालसिंह खरत, जनपद सदस्य विक्रमसिंह चौहान, वरिष्ठ नेता मांगीलाल रावत मौजूद थे। इस दौरान मंत्री चौहान व अन्य नेताओं द्वारा विधिवत पूजन कर गेती चलाकर सड़क के लिए भुमिपूजन किया गया।

ग्राम बोरकुंडिया में दो विद्युत डीपी का किया उदघाटन

केबीनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने सोमवार को चंद्रशेखर आजादनगर विकासखंड के बरझर मंडल के ग्राम बोरकुंडिया में २ विद्युत डीपी का शुभारंभ किया। 7 लाख 84 हजार 336 रूपए की लागत से बस्ती विकास मद से यह दोनो अलग अलग डीपी लगाई गई है। इस अवसर पर मंत्री चौहान कहा कि ग्रामीण विद्युतीकरण के माध्यम से आमजनों व किसानों को इसका फायदा होगा। हर घर में बिजली पहुंचना चाहिए ताकि गांव में अंधेरे से मुक्ति मिले व किसान भी अपने खेती के लिए सिंचाई कर सके। उल्लेखनीय है कि जोबट की पूर्व विधायक सुलोचना रावत द्वारा इन दोनो डीपी की स्वीकृति करवाई गई थी जिसका शुभारंभ सोमवार को मंत्री चौहान की उपस्थिति मे किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भुपेन्द्र डावर, हिमसिंह बारिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मंत्री चौहान ने ग्रामवासियों को बताया कि जल्द ही आपके गांव में जल्द ही ३३ केबी विद्युत ग्रीड लगाया जाएगा। जिसके चलते आपकी वाल्टेज संबंधित समस्या भी दूर हो जाएगी। यह जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी हितेन्द्र शर्मा ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!