बड़वाह। रोड़ पर बड़े बड़े गड्ढों के कारण पलटी टैक्टर ट्राली…टोल टेक्स ठेकेदार नहीं दे रहे ध्यान….
कपिल वर्मा बड़वाह। महेश्वर रोड़ स्थित नहर के पास रविवार रात एक कपास से भरी टैक्टर ट्राली गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। भामपूरा निवासी प्रदीप बिरला अपने ट्रैक्टर की ट्राली कपास भरकर बड़वाह कृषि उपज मंडी में कपास बेचने के लिए जा रहे थे। तभी नहर के पास रोड़ पर एक बड़े गड्ढे मे भरा पानी के कारण ट्रैक्टर की ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई।
गनीमत रही इस घटना में ट्रैक्टर चालक को कोई भी चोट नहीं आई है। उल्लेखनीय हैं कि बारिश में समय भी बड़े बड़े गड्ढों के कारण उसमें जल भराव की स्थिति बनी थी। जिसके बाद भी टोल टेक्स ठेकेदार ने बारिश का हवाला देते हुए कोई काम नहीं कराया हैं। टैक्टर चालक ने बताया की रोड पर सामने एक बड़े गड्ढे मे पानी भरा होने के कारण उनकी ट्राली पलट गई।
इस घटना के बाद मेरे द्वारा रोड़ पर हो रहे गड्ढों को लेकर सीएम हेल्प लाइन 181 पर शिकायत भी की गई हैं। विदित रहे कि बड़वाह महेश्वर रोड पर टोल टैक्स तक सड़क पर बड़ी संख्या मे गड्ढे हो गए है। जिसके कारण वाहनों सहित राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
महेश्वर मार्ग पर भारी मात्रा में हो रहे बड़े बड़े गड्ढों की शिकायत करने के बावजूद रोड़ के टोल टेक्स ठेकेदार द्वारा सड़क मरम्मत का कार्य नहीं किया जा रहा हैं। आए दिन यहां बाईक चालक गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं। लेकिन ठेकेदार द्वारा रोड़ के मरम्मत का कार्य नहीं करवाते हुए लगातार झूठे आश्वासन देते आ रहे हैं।