सेंधवा; विद्यार्थियों ने बनाए नशा मुक्ति पोस्टर, लोगों ने सराहा, रविवार को नशा मुक्ति शिविर
सेंधवा। श्री जैन श्वेतांबर सोश्यल ग्रुप सेंधवा द्वारा दिनांक 10 नवंबर और 8 दिसंबर को नशा मुक्ति हेतु निशुल्क दवाई वितरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर शनिवार को नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित कर नशा मुक्ति प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। ग्रुप के अध्यक्ष डॉ एमके जैन, परेश सेठिया, मितेश बोकाडिया ने बताया कि नशा मुक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए सेंधवा शहर के सभी सज्जन आमंत्रित हैं। विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए नशा मुक्ति से संबंधित पोस्टरों में से दस सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों को शहर के विभिन्न कलाओं के माहिर श्री राजेंद्र भावसार द्वारा चुना गया। साथ ही सर्वश्रेष्ठ को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार हेतु चयन किया गया। वैसे तो प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने 300 से अधिक पोस्टर अत्यंत सुंदर एवं नशा मुक्ति की प्रेरणा देने वाले बनाए।