सेंधवा; 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने नपा हुई सक्रिय, बनाई नौ सदस्यीय टीम, अस्पताल व नपा कार्यालय में होंगे पंजीयन
सेंधवा। रमन बोरखड़े। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने की घोषणा के बाद जिला प्रशासन के साथ नगरपालिका अमला भी सक्रिय हो गया है। नपा द्वारा 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कार्ययोजना बना कर कर्मचारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। साथ ही 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक भी घर बैठे भी अपना पंजीयन करा सकते है। इसके लिए उन्हें एप पर जाकर पंजीयन कराना होगा।
नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 70 वर्ष या इससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड बना कर 5 लाख तक मुफ्त इलाज कराने हेतु कार्ड बनाए जा रहे है। जिसके तहत सेंधवा नगर व ग्रामीण सहित अनुमानित 15 हजार 349 कार्ड बनाना है। जिसमें सेंधवा नगर में समग्र डाटा के अनुसार 3 हजार 265 आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। नपा ने षत प्रतिशत लक्ष्य निर्धारित कर कार्ययोजना बनाई हैं।
नपा व अस्पताल में कराएं पंजीयन-
आयुष्मान कार्ड का पंजीयन नपा कार्यालय व सिविल अस्पताल में किया जा सकता है। जो व्यक्ति इन कार्यालय पर जाने में असक्षम है उनके लिए नपा कर्मचारी उनके घर जाकर उनका पंजीयन करेगा। पंजीयन हेतु हितग्राही का समग्र आईडी में पंजीयन मोबाइल नंबर व आधार कार्ड अनिवार्य है। वरिष्ठ नागरिक अपना आयुष्मान पंजीयन खुद भी घर बैठे कर सकता है वे वेब पोर्टल या आयुष्मान ऐप पर जाकर भी अपना पंजीयन कर सकते है।
नपा ने बनाई 9 सदस्यीय टीम-
मुख्य नगर पालिका अधिकारी मधु चौधरी ने बताया कि नगर के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड हेतु 9 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। जिसमे नगर पालिका से वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड पंजीयन हेतु दीपक मोहंती को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही 9 कर्मचारियों को अलग अलग वार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इनको सौंपी वार्डो की जिम्मेदारी-
1 हेमंत सोनी को वार्ड 9,14,16, मोबाइल नंबर 7746084743
2 ऋषिकेश वैष्णव वार्ड 8,13, 19 मोबाईल 9669018455
3 अनूप बागुल को वार्ड 22, 23, 24 मोबाइल नंबर 9039577275
4 निलेश मालवीया को वार्ड 6, 7, 10 मोबाइल 7694062951
5 सुनील चौहान को वार्ड 1, 3, 4 मोबाइल 9826862441
6 प्रखर को वार्ड 20, 21 मोबाइल 9977327153,
7 पवन यादव को वार्ड 18 मोबाइल 9174090193
8 योगेश भगत को वार्ड 2, 12, 17 मोबाइल 9926709505
9 अमित रावल को वार्ड 5, 11, 15 मोबाइल 9826027223 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जो लोग किसी कारण से असक्षम वे आने जाने में परेशानी है। उनके पंजीयन नपा के ये कर्मचारी घर जाकर इनका पंजीयन करेंगे।
सभी वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाएंगे-
नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने कहा कि सेंधवा नगर में निवासरत समस्त वरिष्ठ नागरिकों का जिनकी उम्र 70 से अधिक है के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। समग्र डाटा के अनुसार नगर में 3265 लोग आ रहे है। वहीं जो लोग समग्र डाटा में नहीं है और उनकी उम्र 70 से अधिक है तो उनका भी पंजीयन किया जाएगा। हम 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करेंगे। भाजपा प्रवक्ता सुनील अग्रवाल ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की जिम्मेदारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेकर उन्हें वरिष्ठ नागरिक का सम्मान किया है। इस उम्र में स्वास्थ के प्रति सार्थकता की आवश्यकता है। कई परिवार वरिष्ठ नागरिकों के स्वस्थ पर खर्च वहन नहीं कर पाते है, उनके लिए आयुष्मान कार्ड वरदान साबित होगा ।