सेंधवा। मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु विद्यार्थियों को किया जागरूक
सेंधवा। वीर खाजानायक बलिदानी नायक महाविद्यालय में बुधवार को विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु जागरूक किया गया। नायब तहसीलदार श्री सुधीर शर्मा ने महाविद्यालय के छात्रों को मतदान का महत्व बताते हुए बताया गया कि आप 28 नवंबर तक अपने बूथ पर फॉर्म नंबर 6 भर कर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवा सकते है। चुनाव आयोग द्वारा 29 अक्टूबर से 28 नवंबर तक मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का कार्य जारी है। इस अवसर पर नायब तहसीलदार सुधीर शर्मा ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु छात्रों को शपथ दिलवाई। मनोज पाटिल सर ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज हेतु रंगीन पासपोर्ट फोटो आधार कार्ड परिवार के किसी सदस्य की वोटर आईडी दस्तावेज होना चाहिए। शिक्षक अनीश शेख ने पैरोडी गीत गाकर विद्यार्थियों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रोफेसर जमरे व अन्य मौजूद रहे।