बड़वानी; कलेक्टर ने की आजीविका मिशन के कार्यो की समीक्षा
बड़वानी; कलेक्टर कार्यालय बड़वानी के सभागृह में बुधवार को कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिला पंचायत सीईओ काजल जावला भी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विकासखंड को शत प्रतिशत स्व-सहायता समूह और उनके संगठनों कि प्रोफाइल लोकोस ऐप के माध्यम से 15 नवंबर तक अद्यतन करने तथा शत प्रतिशत चिन्हांकित लखपति दीदियों की माह अप्रैल से जुलाई 2024 तक की जानकारी 20 नवंबर तक दर्ज कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी विकासखंड को पर्याप्त संख्या में सीआरपी लगाकर उपरोक्त कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया। लक्ष्य अनुरूप समूहों के शत प्रतिशत बैंक ऋण प्रकरण बैंकों में प्रस्तुत कर माह नवंबर 2024 अंत तक 85 प्रतिशत समूहों को ऋण वितरण करवाने हेतु निर्देशित किया गया। मिशन अंतर्गत संचालित फॉर्मर प्रोड्यूसर कंपनी, प्रोड्यूसर ग्रुप तथा कस्टम हायरिंग सेंटर की आय व्यय की जानकारी साझा करने हेतु निर्देशित किया गया। समूह पानसेमल, पाटी एवं सेंधवा विकासखंड में जड़ीबूटी गतिविधि की संभावना है, साथ ही अन्य सामूहिक गतिविधि करवाने हेतु निर्देशित किया गया। माह दिसंबर 2024 अंत तक समस्त लक्ष्य के 85 प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति हेतु निर्देशित किया गया।