बड़वानी; न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर बड़वानी में किया गया नुक्कड नाटक
बड़वानी; मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 04 नवम्बर 2024 से 09 नवम्बर 2024 तक विधिक सेवा दिवस सप्ताह अतंर्गत 06 नवम्बर को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री महेन्द्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर बड़वानी में नुक्कड नाटक किया गया। जन साहस संस्था बड़वानी के जिला संयोजक श्री रविन्द्र खाड़ेकर व उनकी टीम द्वारा महिला शिक्षा एवं संविधान के मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य पर नुक्कड नाटक आमजन को जागरूक किया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री रईस खान, प्रथम अपर जिला न्यायाधीश श्रीमती संध्या मनोज श्रीवास्तव, सचिव/जिला न्यायाधीश जिविसेप्रा श्री मानवेन्द्र पवार, मुख्य न्यायिक मजि. श्रीमती सीता कन्नौजे न्यायिक मजि. श्री विनय जैन, न्यायिक मजि. सुश्री सौम्या चौधरी। जिला अधिवक्ता संघ बड़वानी के अध्यक्ष श्री पुरूषौत्तम मुकाती, सचिव श्री नदीम शेख सहित वरिष्ठ एवं युवा अभिभाषकगण उपस्थित थे। पैरालीगल वालेंटियर श्रीमती शैली सोलंकी, श्रीमती नाजिया खान, श्री राजेन्द्र चौहान, आदि उपस्थित रहे। साथ ही शासकीय शहीद भीमा नायक महाविद्यालय, कन्या महाविद्यालय बडवानी, उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय बड़वानी आदि में चित्रकला, निंबध, स्लोगन, क्विज कांटेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें अनेक विद्यार्थियों ने भाग लिया