बुरहानपुर। महिला की पिटाई मामला; एसपी ने दो महिला आरक्षक, एक एएसआई को किया लाइन अटैच; टीआई को दिया नोटिस, सस्पैंड करने की मांग को लेकर पीड़ित महिला ने ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय के बाहर दिया धरना
बुरहानपुर। गणेश दुनगे। चोरी के शक में निंबोला थाने में महिला के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट मामले में एसपी ने निंबोला थाने में पदस्थ दो महिला आरक्षक और एक एएसआई को लाइन अटैच किया गया है। वहीं टीआई राहुल कामले को शोकाज नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। जबकि पीड़ित पक्ष मामले में संबंधितों को सस्पैंड करने की मांग कर रहे है।
पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट होकर पीड़ित महिला सहित 50 से ज्यादा ग्रामीणों ने एसपी कार्यालय के बाहर धरना दिया। पीड़ित के परिजनों का आरोप पुलिस जांच के नाम पर सिर्फ लीपापोती करने में लगी है। पुलिस द्वारा दो महिला आरक्षक सहित एक एएसआई को निलंबित किया गया, जबकि मामले में थाना प्रभारी सहित पूरे थाने को निलंबित किया जाना था। परिजनों ने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती वे एसपी कार्यालय पर ही धरना देते रहेंगे। 25 अक्टूबर को महिला के द्वारा उसके साथ हुई बर्बरता पूर्वक मारपीट की गई शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने निंबोला थाने में पदस्थ 2 महिला आरक्षक पूजा बौरासी, पूजा सावनेर व एएसआई जगदीश राठौर को किया निलंबित, थाना प्रभारी राहुल कांबले को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, 27 अक्टूबर को एक गांव से कुछ महिलाएं सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिलने पहुंची। इसमें से एक महिला ने बताया कि उसके साथ निंबोला थाने में एक महिला पुलिसकर्मी ने मारपीट की। तब सांसद ने सीधे आईजी को फोन लगाया। महिलाएं कबाड़ बीनने का काम करती हैं और उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था। इसके बाद करीब 20 से अधिक महिलाएं सांसद के पास पहुंची थी। बाद में एसपी के पास भी समाजजन पहुंचे थे। एसपी ने निष्पक्ष जांच की बात कही थी।
देवेंद्र पाटीदार, पुलिस अधीक्षक