धार; पुलिसकर्मी व उनके परिवारजनों के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए 5 दिवसीय योग ध्यान शिविर
धार। अमन चौहान। पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में पुलिसकर्मी व उनके परिवारजनो के बेहतर मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए डीआरपी लाईन धार में 5 दिवसीय योग ध्यान शिविर के आयोजन का शुभारंभ किया गया।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में डीआरपी लाईन धार में पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियां और उनके परिवार के सदस्यों के बेहतर मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए 5 दिवसीय योग ध्यान शिविर का शुभारम्भ किया गया।
योग शिविर में पतंजलि योगपीठ इकाई धार के योग विशेषज्ञ द्वारा दिनांक 06 नवंबर से 10 नवंबर तक प्रतिदिन प्रातः 6.30 से 7. 30 बजे तक योग सिखाया जाएगा।
जिसमें पतंजलि योगपीठ इकाई धार के योग विशेषज्ञ द्वारा विभिन्न प्रकार के योग के आसन करवाये जायेंगे। योग विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि किस प्रकार योग के माध्यम से शारीरिक रोग एवं मानसिक तनाव को तथा वाद रोग को जड़ से ठीक किया जा सकता है। जिसका लाभ निश्चित ही पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्यों को प्राप्त होगा ।
इस शिविर मे पतंजलि योगपीठ इकाई धार के योग विशेषज्ञ विक्रम डूडी पतंजलि युवा भारत सह राज्य प्रभारी मध्यप्रदेश पश्चिम, आरती यादव महिला जिला प्रभारी धार, प्रमोद पाटिल युवा भारत सह जिला प्रभारी, रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बिश्नोई एवं पुलिस लाईन के अधिकारी, कर्मचारी तथा उनके परिवारजन सहित कुल 100 सदस्य उपस्थित रहे ।