खंडवा; दलित महिला सरपंच की शिकायत पर 20 दिन बाद 16 के खिलाफ केस दर्ज

खंडवा। मुश्ताक मंसूरी। पदम नगर पुलिस ने ग्राम पंचायत सिलोदा मे चल रहे जमीन विवाद के मामले में सरपंच की शिकायत पर गाँव के ही 16 लोगों पर 20 दिन बाद दलित महिला सरपंच की शिकायत पर कार्रवाई की है। आरोपी गुर्जर समाज के लोगों पर सरकारी जमीन पर ग्राम पंचायत द्वारा बनाई बाउंड्रीवाल को तोड़ने तथा महिला सरपंच से धक्कामुक्की का आरोप है।
मामला थाना पदमनगर क्षेत्र के ग्राम सिलोदा का हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय काम में बाधा डालने, शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, मारपीट तथा एट्रोसिटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
यह था मामला
सरपंच आरती पगारे ने शिकायत की थी कि सरकारी जमीन पर पंचायत ने बाउण्ड्रीवाल तीन तरफ से बनाकर छोड़ दी थी। उक्त भवन की बाउण्ड्रीवाल के निर्माण में गुर्जर समाज के लोगों ने विवाद किया। मामला न्यायालय में गया। कोर्ट के आदेश पर शेष दीवार का निर्माण कराकर बाउण्ड्रीवाल पूरी कराई।
16 अक्टूबर की रात 8-9 बजे के करीब की बात है, गांव के लोगों ने एकमत होकर हिंसक रूप से शासकिय सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाया। सरपंच के नाते मैंने समझाने की कोशिश की। उन लोगों ने मेरे साथ झूमाझटकी कर धक्कामुक्की व मारपीट की। जिससे कि मुझे चोंट भी आई। उन लोगों ने बाउंड्रीवाल तोड़ने के अलावा मेन गेट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इधर, पुलिस ने शिकायत के बाद वीडियो के आधार पर लोगों की पहचान की।
इनके खिलाफ केस दर्ज-
पुलिस ने प्रकरण में लक्ष्मीनारायण पिता तुलसीराम, वासुदेव पिता तुलसीराम, यशवंत पिता आशाराम, मुकेश पिता रामचंद्र, रामचरण पिता रामलाल, परमानंद पिता गेंदालाल, रामेश्वर पिता नाना, राजू पिता छज्जूलाल, मयंक पिता पूनम, अनिल पिता गंगाराम, नंदलाल पिता रामलाल, कमलेश पिता छीतर, दीलिप पिता मांगीलाल, संतोष पिता नाना, कविता पति मोहन, दुर्गा पति बद्री को आरोपी बनाया है।