बड़वानी; जनसुनवाई में राष्ट्रीय परिवार सहायता, आवास योजना का लाभ दिलवाने की मांग
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/f065c138-a0f9-473e-bb3e-7a703ae56082-780x470.jpg)
जनसुनवाई में आये 25 आवेदन
बड़वानी। सत्याग्रह लाइव। मंगलवार को हुई जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग एवं अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय ने 25 आवेदकों को व्यक्तिगत रूप से सुना तथा आवेदनों के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारियों को भेजकर निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाया जाये
जनसुनवाई में सजवानी के रावतपुरा फल्या के निवासियो ने आवेदन देकर बताया कि उन्होने उनके ग्राम के सरपंच एवं सचिव को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिये जाने वाले आवास हेतु कई बार आवेदन दिया है। किन्तु उन्हें अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। सरपंच व सचिव द्वारा अपने परिचित लोगो को दो-दो बार आवास योजना का लाभ दिया गया है। किन्तु हमें अभी तक एक बार भी नहीं दिया गया है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को पीएमएव्हायजी बड़वानी को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये।
राष्ट्रीय परिवार सहायता का लाभ दिलवाया जाये
जनसुनवाई में निवाली की निवासी श्रीमती झलुबाई ने आवेदन देकर बताया कि उनके पति की मृत्यु दो वर्ष पूर्व हो गई है। मेरे द्वारा नगर परिषद निवाली में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ हेतु आवेदन भी जमा करवा दिया है। परन्तु आज दिनांक तक मुझे राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को सीएमओ निवाली को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
शौचालय का लाभ दिया जाये
जनसुनवाई में रैदास मार्ग डीआरपी लाईन बड़वानी निवासी श्रीमती शौभाबाई पति श्री रामनाथ ने आवेदन देकर बताया कि वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रही है । उन्हें मध्यप्रदेश शासन द्वारा पट्टा जारी किया गया था उस स्थान पर कच्चा मकान बनाकर परिवार सहित निवास कर रहे है। कच्चे में शौचालय बनाया था, वह काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। परिवार के सदस्यो को शौचालय जाने में काफी परेशानियो का सामना करना पड़ रहा है। इसलिये मुझे पक्का शौचालय बनाने हेतु शासन की योजना का लाभ दिलवाया जाये।इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को सीएमओ बड़वानी को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
![](https://www.satyagrahlive.com/wp-content/uploads/2024/11/7f39c1fe-3440-4412-b8df-876ba1a288b1-1024x768.jpg)
ओटले पर स्थित नीम का पेड हटवाया जाये
जनसुनवाई में भारूड मोहल्ले के निवासियो ने आवेदन देकर बताया कि बड़वानी नगर पालिका के भारूड मोहल्ला में स्थित ओटले पर करीब 50 वर्ष व घर के पीछे स्थित नीम का पेड करीब 60-70 वर्ष पुराना है। उसकी जड़े हमारे घरो में फैल जाने से मकानो को क्षतिग्रस्त कर रही है। वहीं विद्युत पोल होने के कारण उसकी शाखाए तारो पर झुल रही है। ज्यादा हवा चलने पर शाखाए तार से टकराकर कई बार शार्ट सर्किट होने से दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। वह कभी भी गिर कर रहवासियो के मकानो को क्षतिग्रस्त कर सकता है। इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को सीएमओ बड़वानी को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये ।
प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत रोड का निर्माण करवाया जाये
जनसुनवाई में विकासखण्ड पाटी के ग्राम पंचायत पोखल्या के निवासियो ने आवेदन देकर बताया कि उनके ग्रामो में प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत सड़क का निर्माण होने से जनपद पंचायत पाटी के ग्राम मोराणी, गारा, रामगढ, रोसमाल, घटबारा, कलमीझावर, पोखल्या, रोसमाल, गोलपाटीवाड़ी, कालाखेत, कुम्बखेत, भयसारी, बुरियाखेत, कुलखेड़ा, रानीपुरा, चारपाटिया, चेलारिया, हटबावड़ी के किसानो को अपनी उपज खेतिया मण्डी तक ले जाने में काफी सुविधा होगी। क्योंकि इस रास्ते के अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं है।इस पर जनसुनवाई कर रहे कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने आवेदन को प्रबंधक पीएम जीएसव्हाय बड़वानी को भेजकर आवेदन का परीक्षण कर निराकरण करने के निर्देश दिये।