बड़वानीमुख्य खबरे

बड़वानी; 70 वर्ष से अधिक वृद्धजनों एवं कर्मकार मण्डल के पंजीकृत श्रमिकों के शत प्रतिशत बनाये जाये आयुष्मान कार्ड बनाये जाये-कलेक्टर

कलेक्टर ने समय सीमा बैठक की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिये निर्देश
……………….

बड़वानी; समस्त नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए राज्य शासन ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत विस्तार करते हुए 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी वरिष्ठ नागरिकों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपये का निःशुल्क स्वास्थ्य उपचार की सुविधा प्रदान की है। जिले में 70 वर्ष या अधिक वर्ष के समस्त पात्र वृद्धजनों के कार्ड बनाये जाने है। अतः मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निकायवार जानकारी लेकर पात्र वृद्धजनों का लक्ष्य के अनुरूप आयुष्मान कार्ड बनाये जाये।
कलेक्टर डॉ. राहुल फटिंग ने मंगलवार को समय सीमा बैठक के दौरान समीक्षा करते हुए उक्त निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड कामन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सचिव, एएनएम, आशा कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती होने पर आयुष्मान मित्र द्वारा बनवाया जा सकता है। साथ ही भवन एवं अन्य संनिर्माण कल्याण मण्डल में पंजीकृत श्रमिकों एवं उनके परिवार के पात्र सदस्यों के 4 से 11 नवंबर तक विशेष अभियान के तहत शतप्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाये ताकि कोई पात्र व्यक्ति इस लाभ से वंचिन न रहे।
बैठक में दिये गये अन्य निर्देश
– बैठक में सीएम हेल्प लाईन एवं समाधान आनलाईन में दर्ज लंबित शिकायतों के संबंध में समीक्षा कर निर्देशित किया गया कि सभी अधिकारी शिकायतों के सटिक जवाब दर्ज करवाये एवं गंभीरता के साथ लोगों की शिकायतों का शीघ्र निराकरण करवाना सुनिश्चित करे।
– लोक सेवा गारंटी अंतर्गत समय सीमा बाह्य आवेदन के संबंध में पदाभिहित अधिकारी द्वारा कार्य में लापरवाही के चलते जुर्माना अधिरोपित करने के निर्देश दिये गये।
– जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी से उठाव, आवंटन एवं प्राप्ति की जानकारी के संबंध में चर्चा कर नागरिक आपूर्ति निगम से उठाव कम होने के कारण जानकर उचित कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
– पीएम आदि आदर्श ग्राम योजना के तहत क्रियान्वयन एजेंसी से अप्रारंभ कार्यो को पूर्ण करने के निर्देश दिये।


बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री काजल जावला, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनाश, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत, राजपुर श्री जितेन्द्र कुमार पटेल सहित जिले के समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!