खंडवामुख्य खबरे

खंडवा; पूर्व विधायक राम दांगोरे पेसा एक्ट कमेटी में सदस्य मनोनीत

खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी)। पंधाना के पूर्व विधायक राम दांगोरे को मध्यप्रदेश वनाधिकार व पेसा (पंचायत विस्तार अनुसूचित क्षेत्र) कानून के क्रियान्वयन के लिए गठित टास्क फोर्स कमेटी में पदेन सदस्य का दायित्व दिया गया है। नियुक्ति को लेकर दांगोरे ने सोशल मीडिया पर सीएम मोहन यादव और कैबिनेट मंत्री विजय शाह को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस स्पार्किंग ने मेरे लिए नये दरवाजे खोल दिए हैं। मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा।
बता दें कि राम दांगोरे ने विधानसभा चुनाव 2023 में वोटिंग से अगले दिन टिकट कटने का दर्द बयां करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसमेें कहा था कि बार-बार आदिवासी विधायक ही क्यों बदले जा रहे हैं। ये प्रश्न है कि किसी को आदिवासियों की सीनियरटी से खतरा है या आदिवासियों को राजनीति नहीं आती हैं। गौरतलब है कि, मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा में राम दांगोरे सबसे युवा सदस्य थे। आदिवासियों के हक और अधिकारों को लेकर सवाल दागते थे।
विधायक रहते हुए राम दांगोरे को भाजपा युवा मोर्चा में प्रदेश महामंत्री और भाजपा मीडिया विभाग में प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी मिली थी। उनके पास प्रवक्ता और महामंत्री का पद अभी भी बरकरार है। सरकार ने पेसा एक्ट के तहत गठित कमेटी में नई जिम्मेदारी दी है। पेशे से शिक्षक व इंजीनियर दांगोरे ने विधानसभा चुनाव के बाद से राजनीति में सक्रियता कम कर दी थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!