सेंधवा; मानदेय दिलाने की मांग को लेकर पटवारी सहायको ने तहसीलदार को दिया ज्ञापन, तीन माह से नहीं किला वेतन
सेंधवा। राजस्व विभाग में नियुक्त पटवारी सहायक (सर्वेयर) द्वारा मंगलवार को तहसीलदार मनीष पांडे को ज्ञापन देकर मानदेय दिलाने की मांग की गई। राजस्व विभाग के अंतर्गत गांवों में भू अभिलेख पोर्टल से पटवारी सहायको (सर्वेयर) को नियुक्त किया गया है। पटवारी सहायकों द्वारा मंगलवार दोपहर को तहसीलदार मनीष पांडे को ज्ञापन दिया। पटवारी सहायकों ने बताया कि एक गांव में एक या दो सर्वेयर नियुक्त किए गए है। शासन के आदेश अनुसार पटवारी के साथ 1 अगस्त से 15 अक्टूबर तक खरीफ सीजन की फसलों का सर्वे किया गया। इसके बाद भी शासन द्वारा सर्वेयर को तीन माह से मानदेय नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सर्वेयर निलेश चौहान ने बताया कि मांगों को लेकर तहसीलदार ने आश्वाशन देते हुए कहां है कि उच्च अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाते हुए जल्द ही मानदेय दिलाया जायेगा।
ज्ञापन देने के दौरान पटवारी सहायक बालकिशन आर्य, रमेश चौहान, निलेश सोलंकी,सुरेश डुडवे, शैलेश नरगावे, भीका कोचले, नीलेश सोलंकी, ईश्वर मेहता, पियाराम मेहता
आपासिंग डुडवे,सुनिल डावर, तेजासिग नरगावे, नानसिग कन्नौज, गोपाल खरते ,निलेश जाधव ,मान्या ब्राह्मणे, पवन मोरे आदि मौजूद रहे।