लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी मूहर्त के सौदे
इंदौर । लक्ष्मीबाई नगर अनाज मंडी संस्था के मंत्री आनंद गर्ग ने बताया की सबसे पहले प्रथम पूज्य गजानंद जी महाराज ,माता लक्ष्मी जी ,माता सरस्वती जी एवं अन्य देवी देवताओं का पूजन मंत्रो उच्चार से सभी व्यापारियों द्वारा पूजन किया गया। बैंड बाजे से हर्षोल्लास से आतिशबाजी करते हुए सभी व्यापारी नीलाम स्थल पर पहुच कर माँ अन्नपूर्णा का आवाहन कर कृषको द्वारा लाये गए अनाज का नीलाम बोली शुरू हुई।
सोयबीन 5555 रू और गेहूं 2901 रू से मुहूर्त प्रारंभ हुआ।
151 कन्याओ का पाद पूजन किया गया और 201 ब्राह्मणो द्वारा मंत्रोच्चार से दीपावली मिलन समारोह प्रारंभ हुआ ।
पंचकुइयां पीठाधीश्वर 1008 रामगोपाल दास महाराज के कर कमलों एवं एकलव्य सिंह गौड़,संयुक्त संचालिका पी .चौधरी , सदाशिव यादव ,योगेंद्र महंत ,चंदू नेता दीप प्रज्ज्वलित किया।शिवम यादव ,टीनू जैन,जयदिप जैन ,लीलाधर करोसिया , निरंजन सिंग चौहान राहुल जी जयसवाल,चंदनसिंह जी बैस ,यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के रीजनल हेड पुरु जी जयसवाल, नाथ गुप्ता,अनुरोध जैन , पतंजलि फूड्स से झा. ,संतोष अग्रवाल,मंडी सचिव नरेश परमार और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
स्वागत नारायण गर्ग ,सुरेंद्र राठौर ,प्रवीण गर्ग ,आनंद गर्ग, जमनालाल गुप्ता, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, ओम खंडेलवाल औऱ अन्य व्यापारियों द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की बेला मे वरिष्ठ अन्नदाता (किसान),वरिष्ठ व्यापारीगण एवं वरिष्ठ श्रमिक मुकादम भाइयो का भी शॉल और श्री फल से सम्मान किया गया । सभी व्यापारीगण , किसान ,सभी श्रमिक भाई , मंडी अधिकारी एवं कर्मचारीयो द्वारा एक साथ एक जाजम पर साथ भोजन प्रसाद का आनंद लिया ।