धार; दो अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का खुलासा, सात आरोपी गिरफ्तार

धार। अमन चौहान। मनावर पुलिस ने किया दो अवैध हथियार निर्माण करने वाली फैक्ट्री का खुलासा। कार्रवाई में कुल सात आरोपी हुए गिरफ्तार। अवैध हथियारों में देसी पिस्टल, देसी कट्टे एंव भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण किये जप्त। इस कार्रवाई में मनावर एसडीओपी आईपीएस अनु बेनीवाल के नेतृत्व में टीमे तैयार की गई। एक टीम के द्वारा हरजीतसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबीश देकर घर के अन्दर से अवैध हथियार निर्माण करते आरोपी हरजीतसिंह चावला, दयासिंह भाटिया व जितेन्द्रसिंह चावला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किये गए। इसी प्रकार दूसरी टीम द्वारा सूचना पर सतनामसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना के घर दबिश दी गई। जिसमे घर के अन्दर सतनामसिंह सिकलीगर, राजेन्द्र सिकलीगर, राजसिंह सिकलीगर व संजयसिंह सिकलीगर अवैध हथियार निर्माण करते पाए गए। जिनके कब्जे से एक हेण्ड मेड देसी पिस्टल, दो मैग्ज़ीन, एक देसी कट्टा एवं अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद कर कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। दोनो प्रकरणों में थाना मनावर पर आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है । पुलिस ने कुल तेरा देसी कट्टे व दो देसी पिस्टल के साथ अवैध हथियार निर्माण के उपकरण जप्त किये है।

