सेंधवा; मां बड़ी बिजासन माता को 251 पकवान का भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी बाटी
सेंधवा। बड़ी बिजासन माता मंदिर पर सोमवार को 251 पकवान का भोग लगाकर अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। जिसमें करीबन 7 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की ।
बड़ी बिजासन माता मंदिर के संतोषसिंह ने बताया कि सोमवार को मां बिजासनी के दरबार में करीबन 7000 से अधिक भक्तजनों ने माता के दर्शन कर अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान बिजासनी माता को 251 पकवानों का भोग लगाया गया । इससे पहले माताजी को 56 भोग ही लगाया जाता था। यह पहला अवसर है, जब माताजी को 251 पकवानों का भोग चढ़ाया गया । पकवान की संख्या अधिक होने से माताजी की प्रतिमा को छोड़कर मंदिर में व मुख्य हाल में भोग सजाया गया था । भक्तजन माता के दर्शन कर परिक्रमा कर रहे थे । मुख्य हॉल में भगवान शंकर व माता पार्वती की बड़ी सुंदर रांगोली भी बनाई गई थीं । माता को भोग लगाने के बाद महाआरती कर अन्नकूट प्रसादी सभी को बैठा कर दोने में वितरित की गई । प्रसादी प्राप्त करने वाले भक्तजनों में पानसेमल के विधायक श्याम बर्डे अपने साथियों के साथ मौजूद थे । इस अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव, उपाध्यक्ष मोहन जोशी, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष एस वीरा स्वामी, विकास आर्य, पूर्व नपाध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, राहुल पवार, छोटू चौधरी, बद्रीप्रसाद शर्मा, लला शर्मा, रोहित गर्ग, विवेक तिवारी, सचिन शर्मा, नीरज कानूनगो, राम महाजन, लाला खेड़े आदि मौजूद थे।