बड़वानीमुख्य खबरे
बड़वानी; एसपी ने दिखाई मानवीयता, घायल को पहुंचाया अस्पताल

बड़वानी; रमन बोरखड़े। नवागत बड़वानी एसपी जगदीश डावर ने मानवीयता दिखाते हुए एक घायल को जिला अस्पताल तक पहुंचाया और एसपी स्वयं भी जिला अस्पताल पहुंचे। बड़वानी सिलावद रोड पर धाबा बावड़ी में मोटरसाइकल और बोलेरा वाहन की टक्कर में घायल हुए व्यक्ति को एसपी ने पहुंचाया अस्पताल।
दरअसल बुधवार रात में बड़वानी सिलावद रोड पर शिरवी तलवाड़ा निवास भोला बाइक से जा रहे थे। जिसका एक्सीडेंट बोलेरो वाहन से होने पर उसके पैर में गंभीर चोट आई। इस दौरान सिलावद जा रहे एसपी जगदीश डावर ने घायल अवस्था में भोला को देखा। इस पर एसपी ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी स्वयं भी जिला अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने घायल का उचित उपचार हो इसके निर्देश दिए। एसडीओपी दिनेश सिंह चौहान ने घायल के पर्याप्त उपचार को लेकर डॉक्टर से चर्चा की।

