खंडवा; पुलिस ने एक सप्ताह मे ही कर लिया चोरी का पर्दाफास
खंडवा ( मुश्ताक मंसूरी) छैगांवमाखन थाने के दोंदवाड़ा गाँव में दिन दहाड़े चोरी करने वाले चोर को पुलिस ने एक सप्ताह मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बता 22. अक्टुबर को सुबह आठ बजे फरियादी रविन्द्र गुर्जर अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने चले गये था। शाम को चार बजे उसके घर वापस आया तो फरियादी ने देखा कि, उसके घर की अलमारी मे रखे छोटे वाले बैग में रखी हुई 10 ग्राम वाली सोने की झुमकी 10 ग्राम वाली सोने की माला व नगदी 3500 रूपये कुल 1,63,500 रूपयो का मश्रुका चोरी हो चुकी था।घटना की शिकायत लेकर फरियादी पुलिस के पास पहुँचा थाना छैगांवमाखन ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामला विवेचना मे लिया
विवेचना के दौरान एसआई प्रकाश मंडलोई व आरक्षक राकेश ने संदेही प्रेमलाल पिता भगवानजी निवासी ग्राम अहमदपुर खैगांव से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म करना स्वीकार किया गया आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी का एक जोड सोने की झुमकी व पांचाली 07 पत्ती वाली व मोती 14 नग व तीन हजार रूपये जप्त किये गये।आरोपी को न्यायालय पेश किया जंहा से उसे जेल भेज दिया गया