बुरहानपुरमुख्य खबरे
बुरहानुर; लोकल का वोकल को बढ़ावा देने एसपी परिवार के साथ खरीदी करने पहुंचे

बुरहानुर। गणेश दुनगे। लोकल का वोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुरहानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार अपने परिवार के साथ दीपावली पर्व की खरीदी करने पहुंचे। बड़े ही सादे अंदाज में पुलिस अधीक्षक ने सड़क किनारे ठेला लगाकर दीपावली का सामान बेचने वाले गरीब दुकानदारों से सामान खरीदी की। उन्होंने बाजार से लक्ष्मी मां की प्रतिमा, मिट्टी से बने दिए और लक्ष्मी पूजन में उपयोग में आने वाली जरूरी वस्तुएं बड़े-बड़े मॉल से नहीं खरीदते हुए सड़क किनारे ठेला लगाकर बेचने वाले फुटकर व्यापारियों से की खरीदी। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम सभी को लोकल का लोकल को बढ़ावा देना चाहिए और अपने शहर अपने प्रदेश के कारीगरों के द्वारा जो सामग्री बनाई जा रही है उसको खरीदते हुए एक संदेश सभी को देना चाहिए।
देवेंद्र पाटीदार पुलिस अधीक्षक।