बड़वानी; प्रतिबंधित हिंगोट रखने व बेचने ले जाते 03 को पकड़ा, 108 नग हिंगोट किये जब्त

बड़वानी। पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने जिले के सभी थाना प्रभारीयों को आगामी दिपावली त्यौहार को देखते हुये बड़वानी क्षेत्र में हिंगोट चलाने वालों के विरुध्द सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
पुलिस अधीक्षक बड़वानी के निर्देश के पालन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल पाटीदार व एस.डी.ओ.पी. श्री दिनेशसिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना बड़वानी पुलिस द्वारा हिंगोट चलाने वाले, बैचने वाले तथा बनाने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी परिपेक्ष्य में मुखबिर की सूचना पर पाटी नाका बड़वानी से बाल अपचारी, राजघाट रोड बड़वानी से आरोपी सुमीत पिता मुकेश उम्र 23 साल निवासी गुरवा मोहल्ला बड़वानी एवं गुरवा मोहल्ला बड़वानी से आरोपी शिवम पिता किशन वर्मा उम्र 23 साल निवासी गुरवा मोहल्ला बड़वानी को प्रतिबंधित हिंगोट ले जाते हुए पकड़ा। जिनके कब्जे से कुल 108 नग हिंगोट बारुद से भरी किमती 3240 रुपये की जप्त की गई व आरोपीगणों के विरुध्द पृथक-पृथक अपराध क्रमाँक 682/2024, 683/2024 व 684/2024 धारा 288 बीएनएस, 5,9(ख) विस्फोटक अधिनियम का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अवैध रुप से हिंगोट चलाने वाले, बैचने वाले व बनाने वालों के विरुध्द लगातार कार्यवाही जारी है।
कार्रवाई में यह रहे शामिल-उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेशसिंह कुशवाह, उनि आशिक खान, उनि रविन्द्र चौकले, सउनि दीपक ठाकुर, सउनि कालुसिंह चौहान, प्रआर 229 जगजोधसिंह, प्र.आर. 29 दीपक डोडीयार, प्रआर 13 आशाराम, प्रआर 523 संजय, प्रआर 342 हरेसिंह, मप्रआर 490 किरण आर्से, प्र.आर. 116 अजमेरसिहं रावत, प्र.आर. 407 संदेश पांचाल, प्रआर चालक निकुम, आर 192 सुरेन्द्र आर. 279 चेतन, आर. 492 तारीक, आर. 221 ख़ड़क सिहं, आर 536 दीपक, आर. 09 सरदारसिह, आर 567 आत्माराम, आर 559 चम्पालाल, महिला आर 289 प्रेमलता की भूमिका सराहनीय रही है।