धारमुख्य खबरे
धार; 30 लाख की गांजा खेती पकड़ी, आरोपी फरार

धार। अमन चौहान। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ गांजे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए मनावर थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमरबन चौकी स्थित ग्राम भमलावदा में पुलिस ने गांजा खेती पकड़ी है। आरोपी द्वारा कपास की फसल के बीच 240 पौधे कुल वजन 607 किलो गांजे के पौधे आरोपी कालू पिता माल ने उगा रखे थे। जिस पर मनावर एसडीओपी अनु बेनीवाल एवं मनावर थाना प्रभारी एवं उमरबन चौकी प्रभारी ने कार्रवाई करते हुए 240 पौधे गांजे के कुल वजन 607 किलो जब्त किए है। जिनकी कीमत 30 लाख 35 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी तलाश पुलिस के द्वारा की जा रही है।