सेंधवा; लायंस कान्वेंट स्कूल में हुआ दीपावली पर्व का आयोजन
सेंधवा। लायंस कान्वेंट हायर सेकंडरी स्कूल में दीपावली पर्व को लेकर बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को परखने के उद्देश्य से विभिन्न प्रतियोगिताए आयोजित की गई। जिनके अन्तर्गत रंगोली बनाना, दीपक बनाना, लैंप बनाना, ड्राइंग आदि आयोजित की गई थी। इन प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने घर में पड़ी हुई बेकार वस्तुओं जैसे चूड़ियाँ, बिंदी, थर्माकोल, मोती, रंगीन पेपर आदि का इस्तेमाल करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक दीपक तथा लैंप आदि तैयार किए। कक्षा 6ठी 8वीं तथा 9वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए रंगोली बनाना तथा रंगीन पेपर के माध्यम से लैंप बनाए जाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा 3री और 4थी के बच्चों के लिए दीपक बनाए जाने की प्रतियोगिता थी। वहीं कक्षा 1ली से 3री तक के बच्चों के लिए दीपावली पर्व पर आधारित सुंदर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन था।
यह रहे विजेता-
लैंप बनाने की प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में साहिल जोगी प्रथम, किशन पाटीदार द्वितीय रहे। सीनियर वर्ग में अनुष्का जोशी प्रथम तथा कृष्णा चौधरी द्वितीय रहे। दीपक सजाने की प्रतियोगिता में समीक्षा गुप्ता, कुमुद गिरनार द्वितीय रहे।इस दौरान प्रार्थना सभा के दौरान विद्यालय के प्राचार्य प्रशांत नायर ने दीपावली पर्व की महत्ता, इस पर्व से जुड़ी धार्मिक मान्यताओं और कथाओं की चर्चा करते हुए विद्यार्थियों से सावधानी पूर्वक पटाखे जलाए जाने की अपील की और दीपावली पर्व की शुभकामनाएँ दी।
यह रहे मौजूद-
इस अवसर पर लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. अतुल पटेल लायंस क्लब के समस्त पदाधिकारियों ने भी विद्यार्थियों द्वारा निर्मित आकर्षक प्रदर्शनी को निहारा और उनके इन प्रयासों को सराहा तथा विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। क्लब अध्यक्ष डॉ.अतुल पटेल ने समस्त विद्यार्थियों शिक्षक स्टाफ एवं अभिभावकों को भी दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। इस दौरान क्लब की ओर से विद्यालय में कार्यरत सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों जिनमें बस ड्राइवर, बस सहायक, अंकल, दीदियों को दीपावली पर्व पर उपहार भेंट किए।