बड़वानी; पुलिस ने प्रतिबंधित हिंगोट बनाते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा
बड़वानी। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर के निर्देशानुसार, दीपावली पर्व के मद्देनजर हिंगोट चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए थे। इसी के तहत, थाना बड़वानी पुलिस ने हिंगोट बनाने, बेचने और चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखी है।
दिनांक 27.10.2024 को प्राप्त मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कृष्णकुंज कॉलोनी, बड़वानी से आरोपी प्रदीप उर्फ पप्पु को प्रतिबंधित हिंगोट बनाते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 59 नग बारूद से भरी हिंगोट जप्त की गई, जिसकी कुल कीमत 1770 रुपये आंकी गई है। आरोपी के खिलाफ धारा 5, 9(ख) विस्फोटक अधिनियम एवं 223 बीएनएस तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दिनेश सिंह कुशवाह, उप निरीक्षक रविन्द्र चौकले, उप निरीक्षक रविन कन्नोज, उप निरीक्षक राजीव ओसाल, प्रधान आरक्षक 229 जगजोधसिंह, प्रधान आरक्षक 407 संदेश पांचाल, आरक्षक 221 खड़क सिंह, एवं आरक्षक 536 दीपक देवलिया की सराहनीय भूमिका रही।