बड़वानी; नवागत पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री जगदीश डावर ने किया थाना सिलावद का औचक निरीक्षण
बड़वानी,। सत्याग्रह लाइव। नवागत पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर ने थाना सिलावद का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था, बंदीगृह, विभिन्न रजिस्टरों, कंप्यूटरों एवं सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। निरीक्षण में, पुलिस अधीक्षक ने ऊर्जा महिला डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, एचसीएम कक्ष, बंदीगृह और विवेचक कक्ष का जायजा लिया। उन्होंने थाने को साफ-सुथरा और सुव्यवस्थित रखने के निर्देश दिए, साथ ही थाने में आने वाले शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने की बात कही।
असामाजिक तत्वों पर रखे नजर-
पुलिस अधीक्षक ने लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग प्रकरणों, शिकायतों और गुम इंसान के मामलों के शीघ्र निराकरण के लिए सभी विवेचकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने थाना भवन का निरीक्षण करते हुए थाना क्षेत्र के असामाजिक तत्वों पर नियमित नजर रखने का भी निर्देश दिया।