मुख्य खबरेसेंधवा
सेंधवा; दशहरा मैदान में लगी पटाखा बाजार का निरीक्षण कर दिए दिशा निर्देश
सेंधवा। संपूर्ण जिले में आगामी दीपावली पर्व के दौरान पटाखा दुकानों के निरीक्षण एवं व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा निर्देश देने हेतु निर्देशित उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देषित किया गया है। जिसको लेकर एसडीएम श्री आशीष, एसडीओपी श्री कमल सिंह चौहान और शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा दशहरा मैदान में दीपावली पर्व पर व्यापारियों द्वारा लगाई गई पटाखा दुकानों का निरीक्षण किया गया। अधिकारियों के निरीक्षण में सभी दुकानें निर्धारित दूरी के साथ लगी होकर, लगभग सभी दुकानों पर अग्नि शमन यंत्र, ड्रम में पानी, बाल्टी में रेत रखा होना पाया गया। समस्त फटाका व्यापरियों को शासन द्वारा जारी लाइसेंस की शर्तों एवं जारी गाइडलाइन के निर्देशों का पालन करने संबंधित निर्देश दिए गए।